सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार बिहार में डीएपी खाद की भारी किल्लत को देखते हुए, बिहार को डीएपी खाद की सप्लाई करने जा रही है। केंद्र सरकार ने बिहार को 73000 मिट्रिक टन डीएपी खाद की सप्लाई की मंजूरी दे दी है और पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है।
बता दें कि राज्य के कई जिलों में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। कई जिलों में खाद की कमी की वजह से हंगामे और मारपीट की स्थिति भी पैदा हो गई है। हालांकि, अभी भी राज्य में 21000 मेट्रिक टन खाद की ज़रूरत है।
राज्य सरकार ने केंद्र को संदेश भेजा था कि राज्य में खाद की बहुत किल्लत है और हालात काफी खराब हैं। कई जिलों में हालात इतने खराब हैं कि पुलिस की मौजूदगी में खाद बांटे जा रहे हैं।
इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कल देर रात एक पत्र भेजा जिसमें 73000 मेट्रिक टन खाद भेजे जाने की जानकारी दी गई। हालांकि, इसके बावजूद राज्य में खाद की किल्लत खत्म नहीं होगी, क्योंकि अभी भी 21000 मेट्रिक टन खाद की कमी रहेगी।