सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय के ख़िलाफ़ कारोबारी आकाश गौरव ने तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफ़आईआर कराया है। शुक्रवार की देर रात आकाश ने पीरबहोर थाने में नागेंद्र राय के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया।
आकाश गौरव बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री के करीबी बताए जाते हैं। इस पूरे मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने बयान जारी कर कहा है कि लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने वसूली का धंधा फिर से शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि बिहार में जंगल राज का सफाया हो चुका है। नीतीश कुमार के राज में यह सब चलने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी के भाई-भतीजे यह अच्छी तरह से समझ लें। उन्होंने कहा कि नागेंद्र राय के पुराने इतिहास को सुनकर लोग आज भी सिहर उठाते हैं लेकिन अब उनकी बादशाहत नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि आकाश गौरव से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब उनकी जगह जेल में होगी।