सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है.अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है.सिटी पोस्ट लाइव के विशेष संवाददाता मरगूम आलम के अनुसार एसटीएफ और अपराधियों के बीच यह मुठभेड़ अभी चल रही है.रात 10 बजे एसटीएफ की टीम ने पटना के जक्कनपुर के संजय नगर में जब अपराधियों की घेराबंदी की तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.अपराधियों की गोली से STF का इंस्पेक्टर दिवाकर घायल हो गये हैं.
सिटी पोस्ट लाइव के अनुसार रात 11 बजे भी मुठभेड़ जारी थी. इस मुठभेड़ में एक अपराधी को भी गोली लगी है.घायल STF के इंस्पेक्टर दिवाकर और घायल अपराधी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.रिपोर्ट्स के अनुसार जब अपराधियों ने STF के इंस्पेक्टर को गोली मार दी तो STF ने भी जबाबी कारवाई की.STF ने एक अपराधी को मार गिराया.जक्कनपुर में एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में एक एक अपराधी के मारे जाने की सूचना है. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में कुख्यात सोना लुटेरा अजय राय मारा गया है. अजय के खिलाफ हरियाणा, सारण और आरा में नौ से अधिक केस दर्ज थे, अजय कुमार राय अपराध की दुनिया में काका नाम से प्रसिद्ध था.
STF के डीआईजी विवेकानंद ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.उनके अनुसार इनपुट के आधार पर टीम यहां पहुंची थी.जिस मकान में अपराधी छुपे थे उसे घेर लिया गया. देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एसटीएफ के एक पदाधिकारी भी घायल हुए हैं. एक अपराधी को गोली लगी है. इलाज के लिए NMCH भेजा गया है.आकाश यादव के नाम से 3 दिन पहले रूम बुक किया गया था. सत्यापन के दौरान इसका नाम अजय राय पता चला है. छपरा जिला का कुख्यात अपराधी है. 7 से 8 बड़े बैंक डकैती में संलिप्त रहा है. इसका लंबा क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है.
12 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है. मौके से एक पिस्टल, 8 खोखा, मोबाइल बरामद हुआ है. छानबीन की जा रही है.पुरे ईलाके को पुलिस ने घेर लिया है.पटना के एसएसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गये हैं.पुरे ईलाके को पुलिस ने घेर लिया है.पूरा जक्कनपुर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.अपराधियों की खोज में छापेमारी चल रही है.