तेजप्रताप ने जिसे रुलाया, उसे जदयू ने बुलाया

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव ने जैसे ही यह ऐलान किया कि वे अगला विधानसभा चुनाव महुआ विधानसभा से लड़ेंगे, महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन फूट-फूट कर रोने लगे। फूट-फूट कर रोते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। अब महुआ विधायक मुकेश रोशन को जदयू ने खुला ऑफ़र दिया है। नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने आज कहा है कि महुआ के विधायक को यह पूरा खेल समझना चाहिए। वे अब भी समझें। हमने उन्हें पहले ही कहा था कि वे जदयू में आ जाए, लेकिन पता नहीं बीच में वे कहां गड़बड़ा गए।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप यादव के महुआ से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए महुआ विधायक मुकेश रोशन को अपनी गाड़ी में बैठाया और अपने साथ लेकर महुआ एक कार्यक्रम में गए। कार्यक्रम में भी अपने साथ रखा। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने मुकेश रोशन को अपने साथ रखकर यह मैसेज देने की कोशिश की कि मुकेश रोशन ही महुआ से राजद के उम्मीदवार होंगे, तेजप्रताप के ऐलान को गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन जब लालू यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे थे, तभी तेजप्रताप ने बिलकुल उसी वक्त माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर ट्वीट कर फिर संकेत दे दिया कि वे महुआ से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।

ऐसे में जदयू ने अब महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन को खुला ऑफ़र दे दिया है। देखना यह है कि इस ऑफर को लेकर मुकेश रोशन क्या जवाब देते हैं। कम से कम इस ऑफ़र से इतना तो हुआ ही कि मुकेश रोशन की बारगेनिंग पावर बढ़ गई। अब उनके पास भी दबाव डालने की शक्ति थोड़ी ज़्यादा होगी।

Share This Article