पुष्पा 2 के दिग्गज एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ़्तार

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव
पटना: देश भर के युवाओं की धड़कन पुष्पा 2 के दिग्गज एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ़्तार कर लिया गया है। अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी हैदराबाद में हुई है। उनकी गिरफ़्तारी से उनके प्रशंसकों में आक्रोश है। यह पूरा मामाल पुष्पा 2 से जुड़ा हुआ है।

चार दिसंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुष्पा 2 का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था। इसमें भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 39 वर्षीय एक महिला की जान चली गई थी और महिला का पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस मामले में दर्ज हुए एफ़आईआर मेंं तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को भी आरोपी बनाया गया था। इसी मामले में चिक्कड़पल्ली पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ़्तार किया है।

अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। एकतरफ़ जहां अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी से उनके प्रंशसकों में गहरा आक्रोश है, वहीं पुलिस का कहना है कि कानून के सामने सब बराबर हैं। पुलिस कानून के मुताबिक अपना काम करेगी। अल्लू अर्जुन की गिरफ़्तारी से हैदराबाद में तनाव है।

Share This Article