सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले इंजीनियर अतुल की कहानी झकझोरने वाली है। पत्नी से परेशान होकर अतुल ने जान दे दी और सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा। इस नोट में अतुल ने अपने बेटे व्योम के लिए मैसेज छोड़ा है। सुसाइड नोट में अतुल ने अपने बेटे व्योम के बारे में लिखा है कि मैं तुम्हारे लिए एक गिफ्ट छोड़कर जा रहा हूं। तुम 2038 में इसे खोलकर देखना।
उसने आगे लिखा है कि मैं तुम्हारी बचपन की फोटो जब तक नहीं देख लेता, मुझे चैन नहीं पड़ता। अतुल ने कहा कि मैं तुम्हारा अभी का चेहरा भी भूल चुका हूं। अतुल ने आगे लिखा है कि एक दिन तुम अपनी मां का असली चेहरा जरूर जान जाओगे।
अतुल ने आगे लिखा है कि मैं एक दिन सोचता था कि मैं जान दूंगा तुम्हारे लिए लेकिन अब तुम्हारे चलते ही जान दे रहा हूं। अतुल ने आगे सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि एक दिन तुम समझोगे और तुम सही तरीके से जीने की कोशिश करोगे।
उधर, अतुल के माता-पिता अस्थि कलश लेकर समस्तीपुर पहुंचे और वहां अंतिम संस्कार की सभी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुसाइड मामले में बेंगलुरु पुलिस ने फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है और बेंगलुरु पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के जौनपुर जाएगी। अतुल के माता-पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी गुहार लगाने वाले हैं।