सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड के मैक्लुस्कीगंज में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कड़ाके की सर्दी का आगाज शुरू हो गया है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कनकनी बढ़ी है. सर्द हवाओं के कारण लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज में लगभग 5:57 बजे न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिन के 12 बजे अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट आएगी.
झारखंड में 24 घंटों में राज्य का पारा गिरकर 9.5 तक पहुँच गया है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड से अभी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. शुक्रवार को भी सुबह कोहरा छाया हुआ है. आज से राज्य के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है.राजधानी रांची में सुबह सुबह कोहरा छाने के बाद मौसम साफ हो जाएगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहेगी. जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकती है. आज शुक्रवार और शनिवार को राज्य के पश्चिमी और उत्तर पूर्व के कुछ जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं.
15 दिसंबर तक राजधानी का न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बुधवार को कांके का पारा न्यूनतम तापमान 5.4 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीएयू तापमान मापने का यंत्र लगा हुआ है. यहां दिनभर मौसम रिकॉर्ड होता रहता है.