बिहार के चिकन विक्रेता का आतंकी कनेक्शन!

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :क्या बिहार के एक चिकेन विक्रेता के आतंकी कनेक्शन हैं. ये सवाल सबके जेहन में इसलिए उठ रहा है क्योंकि NIA की टीम ने बिहार के एक चिकेन विक्रेता को हिरासत में लिया है.सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी में गुरुवार सुबह एनआईए ने छापा मारा. एक चिकन विक्रेता मोहम्मद अलीम के घर सुबह चार बजे टीम पहुंची. अलीम को थाने लाकर पूछताछ की गई. उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के शक में कार्रवाई हुई है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

 सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी के गोठ गांव में एनआईए की टीम अचानक पहुंची. टीम ने मोहम्मद अब्दुल अलीम नाम के एक व्यक्ति के घर छापेमारी की. अलीम चिकन की दुकान चलाते हैं. एनआईए की टीम अलीम को बाजपट्टी थाने ले गई. वहां एक कमरे में उससे पूछताछ की जा रही है. इस अचानक हुई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.एनआईए के छापे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. पुपरी और सीतामढ़ी सदर के डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए. सदर डीएसपी रामकृष्ण और पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता ने बाजपट्टी थाने में मामले की जानकारी ली. पूरा थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. मोहम्मद अलीम से घंटों पूछताछ चली. एनआईए की टीम ने अलीम का मोबाइल फोन जब्त कर लिया. मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.

इस मामले में पुपरी के डीएसपी अतनु दत्ता ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा, ‘कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही है. अभी जांच चल रही है. छापेमारी नहीं की जा रही थी, बल्कि कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही थी. इसी वजह से एक शख्स से पूछताछ की जा रही है. कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.लेकिन आम लोगों के जेहन में ये सवाल तो उठ ही रहा है कि क्या एक चिकेन विक्रेता का भी आतंकी कनेक्शन हो सकता है?

TAGGED:
Share This Article