सिटी पोस्ट लाइव : “अगर मुसलमान JDU को वोट नहीं देते है तो गद्दार होंगे”, अपने इस बयान को लेकर गुलाम रसूल बलियावी सबके निशाने पर आ गये हैं. AIMIM के सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन ने गुलाम रसूल बलियावी को JDU का गुलाम करार दे दिया है. गौरतलब है कि बीते दिनों किशनगंज में जेडीयू के एक बड़े सम्मेलन के दौरान गुलाम रसूल बलियावी ने अपने भाषण के दौरान ये विवादित बयान दे दिया था. AIMIM के सीमांचल प्रभारी गुलाम हसनैन ने तंज कसते हुए कहा कि “गुलाम रसूल बलियावी साहब गुलाम ए रसूल है, लगता है गुलाम ए नीतीश है. आप अपने अंदर झंझोड़ कर देखिए, जिस दिन हमारे नबी के गुस्ताख में कुछ लोग अनगढ़ बात बोले तब आपकी सरकार कहा थी.
NRC में कहा थे, तीन तलाक में कहा थी. जब हमारे नबी के बारे में बोला गया था तो उस दिन आप गद्दार थे. इसलिए आप हम मुसलमानों का फैसला न ले. आप अपने निजी कुर्सी के लिए ये भ्रम न फैलाए.इस बयान पर जेडीयू के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष आमीर मिन्हाज ने कहा कि गुलाम रसूल बलियावी के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. उनके बोलने का अर्थ यह था कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक के लिए काम किया है, उसके अपेक्षा अनुसार जेडीयू को मुसलमानों का वोट नहीं मिल रहा है. अगर आपके बारे में कोई सोच रहा है और आप उनके बारे के नहीं सोच रहे है तो आप नाइंसाफी कर रहे है, उनके बोलने का मकसद ये था.