सिटी पोस्ट लाइव : पटना पुलिस एक्शन में है.शहर में लगातार विशेष जांच अभियान पुलिस चला रही है.वाहनों की चेकिंग की जा रही है.इस विशेष चेकिंग अभियान का मकसद अपराध पर लगाम लगाना है.लेकिन अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं.आज सुबह सुबह अपराधियों ने पीएमसीएच के ठीक सामने जिस तरह से भोजपुर फरमा पर गोलीबारी कर दी है, व्यापारी दहशत में हैं.व्यापारियों को भरोसा दिलाने के लिए आज पटना एसपी सेंट्रल स्वीटी सेहरावत ने प्रेस कांफ्रेंस किया.
उन्होंने बताया कि कल पटना में सुबह और शाम को विशेष चेकिंग अभियान लगाई गई थी.3000 वाहनों की चेकिंग की गई 26 लाख फाइंन किया गया 60 वाहनों को जप्त किया गया.22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है ड्रग्स और शराब बरामद हुए.गांधी मैदान थाना से एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है.गिरफ्तार अपराधी रहमत जो भोपाल का रहने वाला है.उसके पास से मध्य प्रदेश पुलिस का आई कार्ड मिला है.अलग-अलग स्थान में जाकर वह ठगी ठगी करता था.यूपी के सारण जिले से ठगी कर चुका है. 15000 का इनामी अपराधी है.
पटना एसपी सेंट्रल स्वीटी सेहरावत ने बताया कि राजस्थान में भी ठगी कर चुका है गिरफ्तार आरोपी रहमत.मासूम अली और रहमत दोनों को गिरफ्तार किया गया है.क्राइम ब्रांच अन्य पुलिस का कार्ड रखते थे.शिवम नाम के दुकान भोजपुर फार्मा मे फायरिंग की घटना पर उन्होंने कहा कि फायरिंग की घटना से पहले उनसे रंगदारी मांगी गई थी.पुलिस सीसीटीवी के जरिये अपराधी की पहचान करने में जुटी है.
सि