JDU की हार पर भड़के आनंद मोहन, कहा- राजपूतों को बंधुआ मजदूर समझोगे तो ऐसा ही होगा….

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व सांसद और जेडीयू  के नेता आनंद मोहन ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है.तिरहुत स्नातक स्तरीय विधान पार्षद के उपचुनाव में JDU की मिली हार के लिए उन्होंने जेडीयू सांसद देवेश्चंद ठाकुर को जिम्मेवार थार दिया है. आनंद मोहन ने चुनाव में राजपूतों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि राजपूतों के साथ बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार करेंगे तो हार मिलेगी. तिरहुत स्नातक क्षेत्र में पांच विधायक और दो सांसद राजपूत हैं, फिर भी हमें नहीं पूछा गया.तिरहुत स्नातक क्षेत्र में जदयू को मिले बड़ी हार को लेकर आनंद मोहन ने कई बातों को गिनाते हुए सरकार के एजेंट पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

 आनंद मोहन ने  नीतीश कुमार को चेताते हुए कहा कि  बिहार में शिक्षकों की नाराजगी स्नातक शिक्षक उपचुनाव में हर की बड़ी वजह बनी है. शिक्षकों के मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.मुख्यमंत्री ने सदन में शिक्षकों के लिए जो ऐलान किये हैं, उसे चुनाव से पहले अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए.आनंद मोहन के अनुसार  स्मार्ट मीटर की वजह से आम लोगों में नाराजगी बढ़ी है.smart मीटर से ज्यादा बिजली बिल आ रहा है. आनंद मोहन ने बिहार में हो रहे हैं जमीन सर्वे को लेकर के भी सवाल खड़ा किया है.उन्होंने  कहा है कि जमीन सर्वे ग्रामीणों के बीच में आपसी झगड़े और फसाद की बड़ी वजह बन रही है. इसपर सरकार को फिर से विचार करना चाहिए.

चिराग पासवान के इस बयान पर कि वो एनडीए में नहीं हैं, आनंद मोहन ने कहा कि अच्छी बात है.मैं एनडीए में नहीं हूँ तो आजाद हूँ.मैं बंधुवा मजदूर बनकर रह भी नहीं सकता.जो लोग मेरी राजनीतिक ताकत पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें अपनी ताकत दिखाऊंगा.बोलूँगा नहीं करके दिखाऊंगा.जाहिर है आनंद मोहन चिराग पासवान से आरपार के मूड में हैं.  

TAGGED:
Share This Article