सीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख हुई तय, जानें डाउनलोड कैसे करें

Manshi Sah

सीटी पोस्ट लाइव

पटना: सीटीईटी दिसंबर सत्र की परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। इस साल की सीटीईटी परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है, जो अब सीबीएसई द्वारा 12 और 13 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। यहां जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का सरल तरीका और परीक्षा से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी। 

सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

1. सबसे पहले ctet.nic.in वेबसाइट पर जाएं।

2. होमपेज पर ‘Admit Card’ का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

3. अपनी आवश्यक जानकारी भरें और लॉगिन करें।

4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5. एडमिट कार्ड चेक करके उसे डाउनलोड कर लें।

एडमिट कार्ड में इन डिटेल्स की जांच करें:

  • परीक्षा केंद्र का पता 
  • परीक्षा का समय 
  • परीक्षा की तिथि 
  • परीक्षा का नाम 
  • उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि 
  • उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर 
  • परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस 
  • आपकी परीक्षा का विषय 

सीटीईटी परीक्षा के शिफ्ट्स

इस वर्ष की सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होंगे: 

  • पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) – सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक। 
  • पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) – दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक। 

पेपर 1 में वे उम्मीदवार बैठेंगे जिन्होंने कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन किया है, जबकि पेपर 2 में वे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने कक्षा 6 से 8 तक के लिए आवेदन किया है। सीटीईटी की परीक्षा के एडमिट कार्ड की तारीख के साथ ही उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी में भी तेजी लाने का अच्छा मौका मिलेगा।

Share This Article