लालू को मानसिक इलाज की जरूरत, बोले सम्राट चौधरी

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, “लालू यादव ने जिस तरह का बयान दिया है, वह स्पष्ट रूप से यह दिखाता है कि उन्हें इलाज की जरूरत है। शरीर से वह बीमार दिख रहे हैं, लेकिन मानसिक रूप से भी उनका इलाज होना चाहिए।” सम्राट चौधरी के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नया हलचल मचा दिया है, क्योंकि यह बयान सीधे तौर पर राजद सुप्रीमो लालू यादव की स्वास्थ्य स्थिति और मानसिक स्थिति पर सवाल उठा रहा है।

इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को सौंपे जाने पर सम्राट चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “गठबंधन पहले भी नहीं था और अब भी हर कोई अपने-अपने लोगों को बचाने में लगा है। ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाने की जो बातें हो रही हैं, वह पूरी तरह से राजनीतिक साजिश हैं। ममता बनर्जी पूरे देश की नेत्री नहीं हो सकतीं, वह सिर्फ बंगाल की मुख्यमंत्री हैं, और बंगाल में भी चुनाव आने वाला है, इसीलिए उनकी प्रधानमंत्री बनने की बात की जा रही है।”

इसके साथ ही, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सम्राट चौधरी ने कहा, “इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। यह सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसका कोई नतीजा नहीं होगा।” यह बयान निश्चित रूप से बिहार की राजनीति और राष्ट्रीय स्तर पर भी नए विवादों को जन्म दे सकता है, क्योंकि इसमें सीधे तौर पर सम्राट चौधरी ने राजनीतिक दिग्गजों पर तंज कसा हैं।

Share This Article