दिल्ली में भोज के बहाने NDA के सभी दलों के नेताओं का हो रहा है जुटान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर NDA के घटक दल रेस में आ चुके हैं.आज दिल्ली में JDU के राज्य सभा सांसद ,कार्यकारी राष्ट्रिय अध्यक्ष संजय झा के आवास पर NDA के घटक दलों के नेताओं का जुटान हो रहा है.भोज के बहाने घटक दलों के तमाम बड़े नेता एकसाथ नजर आयेगें. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार इस भोज समारोह में NDA के घटक दल के नेता आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगें.कौन दल कितनी सीटों पर चुनाव लडेगा,इसको लेकर भी चर्चा होगी.सूत्रों के अनुसार जेडीयू  अपनी सीटों की संख्या अभी तय कर लेना चाहता है.

दिल्ली में संजय झा के सरकारी आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, जेडीयू  और बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, , लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सभी लोसभा के सांसद, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रासभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा  मौजूद रहेंगे. सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं के इस जुटान को बहुत अहम् माना जा रहा है.माना जा रहा है कि इस बैठक में सीटों के बटवारे का फार्मूला तय हो जाएगा.कौन सीट पर लडेगा, ये आगे तय होगा.

बिहार में वर्ष 2025 में विधानसभा को लेकर NDA के तमाम घटक दल तैयारी में जुटे हैं.उपेन्द्र  कुशवाहा,चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ साथ बीजेपी-जेडीयू के नेता लगातार चुनाव क्षेत्र में नजर आ रहे हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यात्रा पर निकल रहे हैं. चुनाव को लेकर अभी से एनडीए की तैयारी शुरू हो गई है. एनडीए करीब एक साल तक तमाम विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान सहित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत कराने की विशेष रणनीति पर काम कर रहा है.

TAGGED:
Share This Article