सिटी पोस्ट लाइव : अपराधी बेख़ौफ़ हैं.राजधानी पटना के कंकड़बाग में कार सवार युवकों ने एक एसयूवी को लूट लिया है. चंदन ऑटो मोबाइल के पास अपराधियों ने पीछा कर एसयूवी को रोक लिया. सभी लड़के एसयूवी के शीशे पर हाथ मारने लगे. परेशान होकर चालक बाहर निकला तो सबने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद एसयूवी लूटकर फरार हो गए. घटना के बाद चालक धर्मवीर यादव कंकड़बाग थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. धर्मवीर ने कहा कि वे एसयूवी लेकर बुद्ध मार्ग स्थित कार मालिक के पास जा रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत्त लड़कों ने घटना को अंजाम दिया.
घटना उसे समय हुई जब ड्राइवर गाड़ी लेकर बुधवार के स्थित अपने मालिक के पास जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने कंकड़बाग में उसे ओवरटेक किया.ओवरटेक करने के बाद मारपीट की मारपीट करने के बाद हथियार के बल पर गाड़ी को लूट कर फरार हो गए.सभी अपराधी नशे में धूत थे.सबने शराब पी राखी थी.राजधानी में सरेआम हुई इस लूट की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.अगर पटना में इस तरह से सरेआम गाडी लूटी जा सकती है तो फिर दुसरे जगहों का क्या हाल होगा. पूरे मामले की जांच पुलिस में शुरू कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस देख रही है .