सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम महतो ने झारखण्ड में बीजेपी की हार का कारण बता दिया है.उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी अपनी उदासीनता के कारण हारी है. वह अपनी दिल्ली की नीति के कारण ही झारखंड में हारी है. अगर वह झारखंड आ रहे हैं तो उन्हें झारखंडी बनकर आना चाहिए, सूट-बूट में नहीं बल्कि झारखंडी लोगों के हिसाब से आना चाहिए था बीजेपी को यहां अपनी नीति के कारण ही हार का सामना करना पड़ा है.
अपनी अब आगे की रणनीति बताते हुए जयराम बोले, ”यह तो उनका व्यवहार तय करेगा. हेमंत सोरेन सरकार में हैं, जिन विषयों को हम उठाएंगे, जिन विषयों को हम रखेंगे अगर उस दिशा में काम होगा. उसमें कोई व्यवधान नहीं होगा, तो इस बारे में सोचा जाएगा. नहीं तो भविष्य के गर्भ में बहुत कुछ होता है.चुनाव में विपक्ष की ओर से उठाए गए मुद्दों पर बात करते हुए जयराम महतो ने कहा, ”सवाल है कि जो मुद्दे आप उठाते हैं उसे क्षेत्र के अनुसार उठाइए.
अगर आपको लगता है कि संथाल परगना में यह मुद्दे हैं तो इसको इस तक सीमित रखिए. लेकिन, जब धनबाद आते हैं तो वहां बीसीसीएल का मुद्दा उठाइए, वहां जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को उठाइए और जब आप बोकारो आते हैं तो सीसीएल, बीटीपीएस के मुद्दे को उठाइए और जब आप गिरिडीह आते हैं तो पत्थर के खदानों और जो छोटी-छोटी फैक्ट्रियां हैं. जहां प्रदूषण है उन विषयों को आप उठाइए.उन्होंने कहा कि कोडरमा जाते हैं तो वहां माइका खदान के मुद्दे को उठाइए. आप जहां जाते हैं तो उस क्षेत्र के अनुसार विषयों को उठाना चाहिए था.