सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज हजारों की संख्या में छात्र उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के आवास पहुंचे और उनसे गुहार लगाई कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात करवाई जाए, ताकि परीक्षा की तारीख को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा, जिन छात्रों का फॉर्म रजिस्ट्रेशन के बाद भी नहीं भर पाया है, उन्हें इसका मौका दिया जाए। छात्र नेताओं ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात जरूर कराएंगे, लेकिन छात्रों की मुख्य मांग यही है कि परीक्षा की तारीख बढ़ाई जाए, वरना वे आंदोलन करते रहेंगे।
वहीं, इस पूरे विवाद पर बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल हो रहे हैं, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि परीक्षा नहीं होगी या परीक्षा की तारीख बढ़ाई जाएगी, वे पूरी तरह से फर्जी और निराधार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को ही होगी और आयोग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।
अध्यक्ष ने यह भी बताया कि अब तक 3 लाख 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। अगर किसी अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक या आधार कार्ड नहीं मिलेगा, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने छात्रों से अफवाहों से दूर रहने और परीक्षा की तैयारी में जुटे रहने की अपील की।
इस बीच, छात्रों के बीच परीक्षा की तारीख बढ़ाने की उम्मीदें और नाराजगी दोनों बनी हुई हैं। इनकी चिंता और भविष्य को लेकर स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। छात्रों की मांग है कि उनकी परेशानियों को समझा जाए और परीक्षा के लिए एक और मौका दिया जाए।