सिटी पोस्ट लाइव
पटना: 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी समय हो, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का घोषणा कर दिया है। तेज प्रताप के इस बयान के बाद महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रौशन के आंखों में आंसू आ गए। तेज प्रताप का यह ऐलान उनके लिए एक बड़ा सदमा साबित हुआ है। मुकेश रौशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे फूट-फूट कर रोते हुए दिख रहे हैं।
दरअसल, तेज प्रताप के इस बयान से महुआ के विधायक मुकेश रौशन अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हो गए हैं, और उनकी भावनाओं पर काबू पाना उनके लिए मुश्किल हो गया। वीडियो में रौशन ने कहा, “हम खेत थोड़ी न जोतेंगे? हम भी डॉक्टर हैं, जनता के लिए काम करेंगे।” जब उनसे यह पूछा गया कि क्या विधायक बनने की उनकी इच्छाशक्ति खत्म हो गई है, तो उन्होंने जवाब दिया, “लोकतंत्र में जनता मालिक है, और पार्टी का जो भी फैसला होगा, वही सर्वोपरि होगा।”
यह पूरा घटनाक्रम हाजीपुर में एक अस्पताल के उद्घाटन के दौरान हुआ, जहां तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने महुआ में सड़कें बनाई हैं, अस्पताल बनवाया है, और क्षेत्र का विकास किया है। ऐसे में हम वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? तेज प्रताप के इस बयान ने महुआ के मौजूदा विधायक को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
आपको बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने 2015 में पहली बार बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा में कदम रखा था। हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने महुआ सीट छोड़कर हसनपुर से चुनाव लड़ा और वहां से जीत हासिल की। अब, तेज प्रताप यादव का रुख बदल चुका है।