सिटी पोस्ट लाइव
सहरसा: सहरसा जिले से दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आ रही है, जहां सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप एक बुजुर्ग साइकिल चालक को बाइक सवार ने ठोकर मार दी। बाइक चालक घटना के बाद अपनी बाइक वहीं छोड़ फरार हो गया। बाइक की ठोकर से बुजुर्ग साइकिल चालक बुरी तरह से घायल हो गया, और उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
यह घटना सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा समीप की है। बुजुर्ग साइकिल चालक घर से सब्जी खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया और बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दी। घायल बुजुर्ग को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान वह बुजुर्ग की मौत हो गया।
घटना के बाद मृतक के परिवार में गहरा शोक फैल गया है। मृतक बुजुर्ग की पहचान 75 वर्षीय जीतन दास के रूप में हुई है, जो रामफल शाह टोला, वार्ड 12 के निवासी थे। उनकी मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक बुजुर्ग का पोता अमित कुमार ने कहा कि “मेरे दादा जी साइकिल से सब्जी लेने जा रहे थे, तभी एक बाइक चालक ने उन्हें ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद दादा जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह हमारे लिए बेहद दुखद है।” मृतक बुजुर्ग का पोता मिथुन कुमार ने बताया कि “हमने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण सी खरीदारी के दौरान ऐसा कुछ हो सकता है। यह घटना हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी हानि है। हम दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।”
इस घटना ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है, साथ ही यह सवाल भी उठाता है कि सड़कों पर असुरक्षित यातायात और लापरवाही के कारण कितनी जिंदगियां संकट में पड़ जाती हैं।