मरगूम आलम.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली शिलांग फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है.खबर के अनुसार बर्ड हिट्स की वजह से फ्लाइट में खराबी की संभावना को देखते हुए फ्लाइट की पटना एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है.पटना एयरपोर्ट पर आपात सिस्टम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है.अधिकारी कर्मचारी अलर्ट मोड में हैं.
खबर के अनुसार फ्लाइट दिल्ली से शिलोंग जा रही थी.अचानक हवा में ही बर्ड टकराने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है.सूत्रों के अनुसार अभीतक ये पता नहीं चला है कि बर्ड हिट्स की वजह से विमान में क्या तक्नितिकी खराबी है.पटना एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की तकनिकी जांच की जायेगी.पटना एअरपोर्ट पर एंगिनीर्स तैनात हैं.फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जायेगी.जांच के बाद ही विमान उड़ान भरेगा.
विमान में सवार यात्रियों को पटना एअरपोर्ट पर इंतज़ार करना पड़ेगा या उन्हें किसी दूसरी फ्लाइट से भेंज जाएगा, इस बारे में अभीतक कोई जानकारी नहीं मिली है.गौरतलब है कि अक्सर बर्ड हिट्स के बाद विमान में तकनिकी खराबी आ जाती है.माना जा रहा है कि कुछ परेशानी पायलट ने मह्सुश किया होगा तभी उसने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए पटना एअरपोर्ट से अनुमति मांगी है.