सिटी पोस्ट लाइव
रोहतास: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और उत्पीड़न के खिलाफ रोहतास जिले के नोखा में अखिल भारतीय समाज के बैनर तले एक जन आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मार्च में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई। इस दौरान, बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं समाजसेवियों ने बताया कि जिस तरह से चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया है, उससे पूरे सनातन धर्म में आक्रोश की लहर है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बरता के अत्याचार, महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर पूरे देश में गहरी नाराजगी है। नोखा में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए और बांग्लादेश के खिलाफ विरोध जताया। रैली में शामिल लोगों ने सरकार से मांग की कि इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप किया जाए। यह रैली नोखा पश्चिम पट्टी दुर्गा मंदिर से होते हुए बस स्टैंड तक की गई, जो अंत में एक सभा में तब्दील हो गई।
जन आक्रोश रैली के माध्यम से, प्रदर्शनकारियों ने सरकार से यह मांग किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को समाप्त करने के लिए वहां मिलिट्री सरकार का गठन किया जाए।
भाजपा कार्यकर्ता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि “हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर गंभीर कदम उठाएगी। हम बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकजुट हैं और चाहते हैं कि वहां के हिंदू सुरक्षित महसूस करें।” वहीं पूर्व जिला परिषद रवि सिंह ने बताया कि “हम इस संघर्ष में पीछे नहीं हटेंगे, जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद नहीं होते, तब तक हमारी आवाज उठती रहेगी। हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए।”