कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा हमला…

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव बीपीएससी अभ्यर्थियों के ऊपर किए गए लाठीजार्च को लेकर सियासत गरम है.बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष  अखिलेश सिंह ने केंद्र और बिहार दोनों सरकारों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर बीपीएससी छात्रों को परेशान करने का आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि BPSC नॉर्मलाइजेशन के नाम पर अभ्यर्थियों को परेशान किया गया. अभ्यर्थियों पर लाठीजार्च किया गया. तीन दिनों तक BPSC का सर्वर डाउन रहा जिसके कारण कई छात्र फॉर्म नहीं भर पाए. उन्होंने दोबारा मौका मिलना चाहिए.

अखिलेश सिंह ने कहा कि, बिहार में विकास का दावा किया जा रहा है लेकिन बिहार की वास्तविक तस्वीर अलग है. नीति आयोग के आकलन में  बिहार सबसे नीचे है. विकास के मामले में प्रदेश 36वे रैंक पर है. विकास सिर्फ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के भाषण में है. सबसे अधिक गरीब आबादी वाला राज्य बिहार है .शिक्षा में सबसे पीछे निचले स्थान पर हमलोग खड़े है. प्रदेश में ग्रामीण साक्षात्कार दर सबसे कम है. इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी बिहार पीछे है.अखिलेश सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा था 100% शौचालय बन गया है. बिहार के 94% स्कूलों में अब भी लड़कियों के लिए शौचालय नहीं है. डॉक्टर अस्पताल में नहीं है. किसानों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. धान की खरीद  काफी कम हो रही है. किसानों को उनकी फसल का  उचित मूल्य  नहीं मिल रहा है. 

उन्होंने कहा कि, मानव विकास सूचकांक में भी हम निचले पायदान पर है. महिला के खिलाफ सबसे ज्यादा बिहार में है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ हमने आंदोलन शुरू किया. एक अधिकारी जेल में है. हमने सवाल खड़ा किया था लेकिन अभी तक उस कंपनी का टेंडर रद्द नहीं किया गया है.उन्होंने कहा कि, चुनाव के समय मोदी जी और नीतीश जी चीनी मिल खोलने की बात करते है. अभी तक उसपर कोई फैसला नहीं हो सका है. नीति आयोग की रिपोर्ट को जनता के साथ साझा करना चाहिए. ये जनता के लिए है उनको जानने का हक है. अखिलेश सिंह ने कहा कि मोदी जी पैकेज देकर बिहार के लोगों को छल रहे हैं. या कांग्रेस की सरकार बनेगी तो विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. 

Share This Article