सावधान बिहार! आज होगी बारिश,बढ़ेगी ठंड.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार का मौसम तेजी से बदलनेवाला है.बिहार के कई इलाकों में आज पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से झमाझम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान में इजाफा होगा वहीं बारिश के बाद ठंड बढने के आसार हैं. हिमालय की तराई वाले इलाके में बर्फबारी होने से प्रदेश के मैदानी भाग में ठंड बढ़ने के आसार बन गए हैं. कोहरे की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिमी एवं उत्तरी भाग में विक्षोभ एवं पूर्वोत्तर भारत में चक्रवात के कारण अगले चौबीस घंटे के अंदर तापमान में गिरावट आएगी.रविवार एवं सोमवार को आकाश में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाके में वर्षा भी होने के आसार हैं. शनिवार को राज्य में गया सर्वाधिक गर्म स्थान रहा. वहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूसा एवं जीरादेई सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा, वहां पर न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया राजधानी में अधिकतम तापमान 24.8 एवं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया.

Share This Article