सिटी पोस्ट लाइव
मोतिहारी: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मोतिहारी में बापू की कर्मभूमि चंपारण पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम मोतिहारी के बापू सभागार में आयोजित किया गया। उपराष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में दो बजे पहुंचे थे, लेकिन इसके पहले वह करीब पौने दो बजे चरखा पार्क पहुंचें।
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने 11 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्य भी उनके साथ उपस्थित थे। उपराष्ट्रपति ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि “सीएम नीतीश कुमार राज्य में बेहतर कार्य कर रहे हैं। 30-35 साल पहले मेरा और उनका संसदीय जीवन एक साथ था, और हम सब मिलकर बैठते थे, तो कई महत्वपूर्ण चर्चाएं होती थीं।”
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, “वह सकारात्मक बदलाव के प्रतीक हैं। पहले विदेशी संस्थाएं विदेशी संस्थायें हम से चर्चाएं नहीं करती थी, बल्कि हमे सिख देती थीं, लेकिन अब देश में बदलाव का माहौल है।”
उपराष्ट्रपति ने छात्रों को “लोकल फॉर वोकल” का महत्व बताते हुए कहा कि “बच्चों को सरकारी नौकरी की बजाय स्वरोजगार पर ध्यान देने की जरूरत है। हमारा देश बदल रहा है और बापू के सपनों की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि “पहले बिचौलिए हमारे देश में हावी थे, लेकिन अब बिचौलियों को खत्म किया जा रहा है, और भ्रष्टाचार पर प्रहार किया जा रहा है।”
सीएम नीतीश कुमार की योजनाओं और प्रयासों की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया। इस मौके पर छात्रों और उपस्थित जनसमूह में गहरी उत्साह और प्रेरणा का माहौल था।