सीएम नीतीश कुमार ने सुधा दुग्ध प्रसंस्करण की रखी आधार शिला, गोपालगंज में खुशियों की लहर

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज के दौरे पर थे, जहां उन्होंने विजयीपुर एवं कटेया प्रखंड के बैरिया पंचायत में सुधा दुग्ध प्रसंस्करण इकाई की आधार शिला रखी। यह इकाई बिहार की दूसरी सबसे बड़ी दुग्ध प्रसंस्करण इकाई होगी, जिसकी क्षमता लगभग प्रतिदिन एक लाख लीटर दूध को प्रसंस्कृत करने की होगी। इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों को आर्थिक लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। 

शिलान्यास समारोह में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पशु एवं मत्सय मंत्री रेणु देवी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री जनक राम, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, मंजीत सिंह सहित जदयू और भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। 

समारोह के दौरान प्रशासनिक महकमा भी सतर्क था, और आयोजन में उपस्थित जनसैलाब मुख्यमंत्री के दो शब्द सुनने के लिए उत्सुक था। हालांकि, मुख्यमंत्री ने सीमित समय में लोगों का अभिवादन किया, और फिर विधायक एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “यह क्षेत्र शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के विधानसभा क्षेत्र का है, और इस इलाके को औद्योगिक क्षेत्र बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। उनके प्रयासों से ही इस परियोजना को स्वीकृति मिली और आज इसका शिलान्यास हुआ।” 

Share This Article