सिटी पोस्ट लाइव : बिहार और झारखण्ड में आलू की कीमतें आसमान छू रही हैं.झारखण्ड में पश्चिम बंगाल ने आलू आना बंद है.बिहार में भी आलू 45 से 50 रूपये किलो के भाव से बिक रहा है.आलू की कालाबाजारी रोकने के लिए अभीतक बिहार सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा संचालित सुफल बांग्ला स्टॉल पर आलू 25 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. स्वयं सहायता समूहों के द्वारा आलू 27 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है.लेकिन बिहार में अभीतक इस तरह का कदम नहीं उठाया गया है.
आलू की कालाबाजारी रोकने के लिए अभीतक कोई बैठक नहीं हुई है.सरकार और जिला प्रशासन आलू की बढती कीमत से बेपरवाह है. समय समय पर बिस्कोमान आलू-टमाटर-दाल कम दाम पर बेंचता रहता है.लेकिन अभीतक उसने भी आलू की किल्लत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है.आम आदमी आलू का ही इस्तेमाल करता है क्योंकि हरी शब्जियाँ उसके बजट से बाहर की चीज होती हैं.लेकिन अब तो आलू भी सेव के भाव बिकने लगा है.किसानों का कहना है कि उन्हें कभी 20 रुपये से ज्यादा कीमत आलू की नहीं मिली.लेकिन उनका ही आलू बाज़ार में 50 रुपये के भाव से बेचा जा रहा है.