सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ होने के बाद आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने जन सुराज पार्टी के सर्वेसर्वा प्रशांत किशोर पर राजद का वोट काटने का आरोप लगाया है. सुधाकर सिंह ने कहा, ‘इंडिया गठबंधन के वोटों में सेंधमारी हुई है, हम लोग इस चीज को देख रहे थे. प्रशांत किशोर की जनसुराज जो बीजेपी की बी टीम है, वो विपक्ष के वोटों को तोड़ने के लिए लड़ रहे हैं. बीजेपी के वोटों को तोड़ने के लिए नहीं. आप बिहार उपचुनाव के नतीजों को देखिए. कहीं भी जनसुराज ने एनडीए के वोटों को नुकसान नहीं पहुंचाया. जन सुराज के प्रत्याशी एनडीए के अनुरूप थे, जो वोट तोड़ा वो भी एनडीए के अनुकूल रहा.
प्रशांत किशोर ने विपक्ष का वोट तोड़ा है. जिससे आरजेडी को नुकसान हुआ है. सुधाकर सिंह ने कहा कि वो कहते भी थे, कि जनसुराज आरजेडी और महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने के लिए बनाया गया दल है. उनका अपना कोई एजेंडा नहीं है, वो राजनीति में आगे जाना नहीं चाहते हैं. बल्कि बीजेपी-जेडीयू की मदद के लिए प्रशांत किशोर ने जनसुराज बनाई है.’सुधाकर सिंह ने रामगढ़ में एक चुनावी जनसभा में चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारे लोग तीन सौ बूथों पर तैयार हैं. इस बार कोई गुंडई करने की कोशिश करेगा तो छोड़ेंगे नहीं, उनको लाठियों से पिटवाएंगे. सुधाकर सिंह के इस बयान पर जमकर बवाल मचा था. एनडीए के नेताओं ने सुधाकर सिंह के इस बयान को जंगलराज से जोड़ राजद पर निशाना साधा.
गौरतलब है कि सांसद के भाई अजीत सिंह भी रामगढ़ सीट से बुरी तरह चुनाव हार गए थे. इस सीट को जीतने के लिए राजद ने एड़ी चोटी का जोड़ लगाया लेकिन अजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे. राजद उम्मीदवार अजीत सिंह को रामगढ़ में महज 35,825 मत मिले. बीजेपी कैंडिडेट अशोक सिंह को इस सीट पर जीत मिली. अशोक सिंह को 62,257 वोट मिले.बीएसपी के सतीश यादव 60,895 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे. पहली बार चुनाव में उतरे प्रशांत किशोर ने सुशील कुमार सिंह को मैदान में उतारा था, उनको 6513 वोट मिला. भाई को मिली करारी हार से सुधाकर सिंह अभी भी नहीं उबड़ पाए हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन की हार के लिए प्रशांत किशोर को जिम्मेवार थर दिया है.