सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग : हजारीबाग के पूर्व रामनवमी महासमिति अध्यक्ष मंजीत यादव हत्याकांड में संलिप्त आरोपी पप्पु कुमार यादव उर्फ कट्प्पा को पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड के नजदीक दौड़ा कर पकड़ा। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कारवाई करते हुए बस स्टैंड के नजदीक सरना स्थल पहुंचे तो वहां पुलिस को देख उपस्थित कुछ लोग भागने लगे छापामारी दल ने उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया तथा दो लोग अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे।
पकड़ाये हुए व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उन्होने अपना नाम पप्पु कुमार यादव, पिता-केदार यादव, ग्राम-मंडई खुर्द, थाना- लोहसिंधना, जिला-हजारीबाग बताया गया जिसका विधिवत तलाशी लेने पर उनके पास से एक अवैध देशी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतुस एवं एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया पकड़ाये। अभियुक्त पप्पु कुमार यादव द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बडा़ बाजार कांड सं0-419/2024 में मंजीत यादव की हत्या करने में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।