मुजफ्फरपुर को स्वास्थ्य-पोषण और कृषि में पहला स्थान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट में  मुजफ्फरपुर को स्वास्थ्य-पोषण और कृषि में पहला स्थान मिला है. वित्तीय समावेशन में भी जिला तीसरे स्थान पर रहा है. इस उपलब्धि के लिए मुजफ्फरपुर को कुल सात करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. स्वास्थ्य और कृषि में प्रथम स्थान के लिए तीन-तीन करोड़ और वित्तीय समावेशन में तीसरे स्थान के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जिले आकांक्षी जिला कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिला ने देशभर में बिहार का नाम रोशन किया है.

  

नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर ने स्वास्थ्य, पोषण और कृषि के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. स्वास्थ्य और पोषण में ओडिशा का कंधमाल जिला दूसरे स्थान पर रहा. वित्तीय समावेशन में मुजफ्फरपुर की तीसरी रैंक पर है.प्रसव पूर्व जांच में जिले की उपलब्धि 67 प्रतिशत रही.एनीमिया ग्रस्त गर्भवतियों की जांच में जिले की उपलब्धि 7 प्रतिशत पाई गई है. 9 से 11 महीने के बच्चों के टीकाकरण में जिले की उपलब्धि 77 प्रतिशत है.


कृषि के क्षेत्र में भी मुजफ्फरपुर ने पहला स्थान हासिल किया है. इसके लिए भी जिले को तीन करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा. रैंकिंग स्वायल हेल्थ कार्ड की संख्या के आधार पर तय की जाती है. मुजफ्फरपुर का डेल्टा स्कोर 3.100 है, जो इसकी कृषि क्षेत्र में मजबूत स्थिति को दर्शाता है.आकांक्षी जिला रैंकिंग में स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन के अलावा शिक्षा और बुनियादी ढांचे को भी शामिल किया जाता है. मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी के अनुसार यह उपलब्धि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों, कृषि विशेषज्ञों और जनता के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. यह सफलता अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी. मुजफ्फरपुर के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से बिहार का मान देशभर में बढ़ा है.

Share This Article