फिर 5 दिन में सेंसेक्‍स ने लगाई 2700 अंक की छलांग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल के साथ सेंसेक्स 82,000 के लेवल के पास पहुंच गया है. पिछले पांच कारोबारी सत्रो में बीएसई का यह संवेदी सूचकांक 2700 अंक से ज्‍यादा बढ़ा है.निफ्टी भी 24,700 के ऊपर है. यह तेजी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद देखने को मिली है. इस तेजी को एफआईआई आगे बढ़ा रहे हैं. अक्टूबर और नवंबर में भारी बिकवाली के बाद एफआईआई ने दिसंबर में अब तक लगभग 13,900 करोड़ रुपये लगाए हैं.

दलाल स्ट्रीट पर तेजी का माहौल है. बाजार में उत्साह है. विदेशी निवेशक खरीद रहे हैं. एफआईआई की वापसी, अमेरिकी बाजारों में तेजी और भारत में आर्थिक सुधार की उम्मीदें शामिल हैं. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार और ऊपर जा सकता है. एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, एफआईआई का खरीदार बनना बाजारों के लिए पॉजिटिव है, खासकर लार्जकैप के लिए. बैंकिंग शेयरों में मजबूती बैंक निफ्टी को सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर ले जाने की क्षमता रखती है. इससे निफ्टी को भी ऊपर जाने में मदद मिल सकती है.


अमेरिकी बाजारों में तेजी का भी भारतीय बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है. जेरोम पॉवेल ने कहा कि अर्थव्यवस्था उल्लेखनीय रूप से अच्छी स्थिति में है. इस बयान के बाद डॉव जोन्स पहली बार 45,000 के ऊपर बंद हुआ. फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के बयान से अमेरिकी बाजारों में उत्साह बढ़ा है.भारतीय अर्थव्यवस्था विकास के बेहतरीन दौर में है. अस्थिर वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच यह स्थिरता का केंद्र बनी हुई है. अनुमान है कि निफ्टी की कमाई वित्त वर्ष 2023-27 में 14% की शानदार सीएजीआर से बढ़ेगी.’


कमजोर जीडीपी आंकड़ों से भी बाजार को उम्मीद है कि आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की बैठक में सीआरआर में कटौती कर सकता है. विश्लेषकों का कहना है कि अगर एफआईआई खरीदारी जारी रखते हैं तो निफ्टी और ऊपर जा सकता है. दो हफ्ते पहले दलाल स्ट्रीट मंदी के दौर से गुजर रहा था. अब निफ्टी अपने सर्वकालिक ऊंचे स्तर 26,277 से सिर्फ 6% दूर है. बाजार का मिजाज भी ‘सेल-ऑन-राइज’ से ‘बाय-ऑन-डिप’ में बदल गया है.


ऐतिहासिक बाजार पैटर्न भी बताते हैं कि दिसंबर बाजार के लिए तेजी का महीना रहा है. पिछले 24 सालों में दिसंबर का महीना 71% बार सकारात्मक रहा है. बजाज ब्रोकिंग का विश्लेषण बताता है कि निफ्टी 24,800 और 25,200 के बीच के स्तर को छू सकता है.स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन भी तेजी जारी रही. बीएसई सेंसेक्स 809 अंक से अधिक चढ़ गया. एनएसई निफ्टी बढ़कर 24,700 के पार पहुंच गया.

अमेरिकी बाजार में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी प्रवाह के बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा. बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंक यानी एक फीसदी उछलकर 81,765.86 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,361.41 अंक तक चढ़ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 240.95 अंक यानी 0.98 फीसदी चढ़कर 24,708.40 अंक पर बंद हुआ.

Share This Article