तेजस्वी का मास्टरस्ट्रोक, पूछा, अब कोचिंग संचालक बनाएंगे डीएसपी?

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर स्टूडेंट असमंजस में हैं। छात्रों के जीवन के साथ खेलवाड़ हो रहा है। कोचिंग माफ़िया की मर्ज़ी के अनुसार पैटर्न बदला गया है। उन्होंने कहा कि अब कोचिंग संचालक ही तय करेंगे कि कौन डीएसपी बनेगा और कौन डिप्टी कलेक्टर।

तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्रों की मांग के साथ हमारी पार्टी खड़ी है। हम सरकार से मांग करते हैं कि परीक्षा पुराने पैटर्न पर होनी चाहिए। परीक्षा एक ही दिन में एक ही शिफ़्ट में होनी चाहिए और पेपर लीक नहीं होना चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा कि परीक्षा के पैटर्न में बदलावकर माफ़िया को फ़ायदा पहुँचाया जा रहा है और हमारी पार्टी राजद इसका पुरज़ोर विरोध करेगी। तेजस्वी ने कहा कि सरकार इस पर विचार करे, वरना अंजाम बुरा होगा।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को बढ़ाया जाए, क्योंकि सर्वर डाउन रहने के कारण हजारों अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए। साथ ही, नेता प्रतिपक्ष ने नॉर्मलाइजेशन के विषय पर सरकार से स्पष्ट नीति अपनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा पुराने पैटर्न के तहत एक दिन में एक शिफ्ट और एक पेपर के रूप में आयोजित की जाए और यह पक्का किया जाए कि पेपर लीक न हो।

Share This Article