पीएमसीएच में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, जन्मतिथि में फेरबदल

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) से एक बड़ा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यहां के चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के सेवापुस्तिका में जन्मतिथि में फेरबदल करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर पीरबहोर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

पीएमसीएच के अधीक्षक आइएस ठाकुर ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए पीरबहोर थाना में मामला दर्ज कराया। शिकायत के अनुसार, 2013 से 2023 के बीच कई लिपिकों ने चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के सेवापुस्तिका में जन्मतिथि में बदलाव किया।

इस मामले की जानकारी मिलते ही पीएमसीएच प्रशासन ने एक टीम गठित की और जांच कमेटी बनाई। जांच में यह मामला सामने आया, जिसके बाद पांच लिपिकों के नाम सामने आए। आरोप है कि इन लिपिकों ने सेवापुस्तिका में जन्मतिथि में फेरबदल किया।

जिन लिपिकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें अनिल कुमार, विजय प्रकाश, प्रमोद कुमार सिंह, धीरज कुमार और अखिलेश कुमार शामिल हैं। इन सभी लिपिकों में से चार सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि एक तत्कालीन लिपिक हैं। इन सभी को अधीक्षक की ओर से नोटिस भेजा गया है।

अधीक्षक आइएस ठाकुर ने बताया कि सेवापुस्तिका में जन्मतिथि के फेरबदल को सुधार लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला पीएमसीएच में होने वाली गड़बड़ी की ओर इशारा करता है, जहां कर्मियों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड को बदलने की कोशिश की गई। अब पुलिस प्रशासन इस मामले की गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई करेगा।

Share This Article