कल से पटना में खुलेगा किताबों का संसार, ये प्रमुख लेखक और कवि करेंगे भागीदारी

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: अगर आपको किताबों से गहरा लगाव है, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। गांधी मैदान में शुक्रवार यानी 6 दिसंबर से सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा ‘पटना पुस्तक मेले’ का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 17 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश के प्रमुख लेखक, कवि, पत्रकार और फिल्मी हस्तियां भाग लेंगी।

इस मेले में साहित्य, संस्कृति, स्त्री विमर्श से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं तक की किताबें उपलब्ध होंगी। आप गांधी मैदान में आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले में आकर अपनी पसंदीदा किताबें खरीद सकते हैं। इस साल का पटना पुस्तक मेला पद्मभूषण शारदा सिन्हा और पद्मश्री उषा किरण खान को समर्पित रहेगा, और इन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मेले में आयोजित होंगे कई दिलचस्प कार्यक्रम

पटना पुस्तक मेला इस बार नए आकर्षणों से भरा रहेगा, जिसमें ‘कथा कहानी’, ‘सिनेमा’, ‘किस्सागोई’, ‘कविता’, ‘हरियाली रंगोत्सव’, ‘बस बोल डाल’, ‘जन संवाद’, ‘करियर एंड काउंसलिंग’, ‘नई किताब’, ‘कलम’, ‘कॉफी हाउस’ जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। खासतौर पर, यूनिसेफ के साथ मिलकर बच्चों को प्रेरित करने के लिए ‘बच्चे जैसे कथा कहानी’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रसिद्ध किस्सागो डॉ. कुमार विमलेन्दु बच्चों को कहानी लिखना सिखाएंगे।

पटना के मोहल्लों से जुड़े होंगे गेट के नाम

इस बार पटना पुस्तक मेला में प्रवेश के लिए तीन गेट होंगे, जिनके नाम क्रमशः अशोक राजपथ, बोरिंग रोड और फ्रेजर रोड होंगे। हर गेट पर टिकट काउंटर भी होगा। इसके अलावा, विभिन्न मंचों के नाम भी पटना के प्रसिद्ध मोहल्लों के नाम पर रखे गए हैं, जैसे कि कला मुआयना कंकड़बाग, सिनेमा उनेमा बाकरगंज, हरियाली रंगोत्सव कुर्जी, और फूड कोर्ट के नाम मारुफ गंज, खेमनीचक, दानापुर आदि होंगे।

नए लेखक और इन्फ्लुएंसर करेंगे भागीदारी

इस बार नए लेखकों की किताबों की प्रदर्शनी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क केवल 101 रुपये है, और लेखक को स्वयं उपस्थित रहकर अपनी किताबों को प्रदर्शित करना होगा। इसके साथ ही, कई इन्फ्लुएंसर भी इस मेला में भाग लेंगे, जिनमें अंजलि सिंह, सौरव अनुराज, बरखा, अमितेश सिन्हा, मटरगस्ती के सैयद साहेब अली, और व्हाइस हब के अनुकूल तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।

चर्चित कवि और कथाकार करेंगे शिरकत

पटना पुस्तक मेला में कई प्रसिद्ध कवि और कथाकार भी भाग लेंगे, जिनमें अनिल विभाकर, विनय कुमार, निवेदिता, कुमार मुकुल, ध्रुव गुप्त, मुकेश प्रत्युष, अरविंद श्रीवास्तव, निखिल आनंद, नताशा, और अन्य प्रसिद्ध साहित्यकार शामिल होंगे।

Share This Article