हेमंत सोरेन कैबिनेट विस्तार, कौन बनेगा मंत्री?

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड में हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल  विस्तार 5 दिसंबर को होने जा रहा है. गुरुवार को राजभवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मंत्री मंडल विस्तार में जेए एम कोटे से 5, कांग्रेस कोटे से 4 और राजद से एक विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.  मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए रांची से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग चल रही है. जेएमएम के कोटे से दीपक बिरुवा, रामदास सोरेन, हफीजूल हसन, सविता महतो और अनंत प्रताप देव का नाम सबसे आगे चल रहा है. जबकि मथुरा महतो, योगेंद्र प्रसाद, लुईस मरांडी , सुदिव्य कुमार सोनू के नाम की चर्चा है. दरअसल जेएमएम ST/ OBC/ अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग को साधने की कोशिश में है. वहीं SC वर्ग से मंगल कालिंदी और उमा कांत रजक का नाम भी शामिल है.

कांग्रेस कोटे से 4 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस के अंदर ST कोटे से रामेश्व उरांव, शिल्पी नेहा तिर्की, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप का नाम शामिल है.  रामेश्वर उरांव को मंत्री मंडल के बजाय CLP बनाने की ज्यादा उम्मीद दिख रही है. कांग्रेस में अल्पसंख्यक कोटे से इरफान अंसारी और निशत आलम में से किसी को मौका मिल सकता है. OBC से प्रदीप यादव और ममता देवी का नाम चर्चा में है. दीपिका पांडेय सिंह और जय मंगल सिंह भी हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल होने के मजबूत दावेदार माने जा रहे है.

कांग्रेस में SC विधायक को मंत्री पद में जगह देने की बात बढ़ी तो सुरेश बैठा और राधा कृष्ण किशोर में से किसी एक को मौका मिल सकता है. जबकि आरजेडी  में सुदेश पासवान के साथ-साथ संजय प्रसाद यादव और संजय सिंह यादव को मंत्री बनाए जाने की खूब चर्चा है. बताया जा रहा है कि इस बार झारखंड कैबिनेट विस्तार में नए चेहरों और अनुभव दोनों के आधार पर नाम फाइनल किया जा रहा है.सरकार की तरफसे अभीतक शपथ लेनेवाले मंत्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

Share This Article