सिटी पोस्ट लाइव : : पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर से एक बड़े आतंकी हमले की खबर आई है.परिसर के अन्दर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल आतंकी हमला हुआ है.उनके ऊपर उस समय उन पर गोलियां चलाई गई जब वो श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए घोषित धार्मिक दंड के तहत ‘सेवा’ कर रहे थे.पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार एसएडी नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने का प्रयास कर रहा था. गोली चलाने वाले की पहचान नारायण सिंह चौरा के रूप में की गई है, जो कथित तौर पर एक पूर्व आतंकवादी है, जो कई मामलों का सामना कर रहा है और भूमिगत है.
घटना के समय नारायण सिंह चौरा सुखबीर सिंह बादल के करीब खड़ा था. जब उसने सुखबीर बादल पर गोली चलाई, तो पास में खड़े एक ‘सेवादार’ ने अपना हाथ ऊपर की ओर धकेल दिया, जिससे एसएडी नेता बच गए.दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि ‘एसएडी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल गुरु रामदास द्वार के पास ‘चौकीदार’ के रूप में बैठे थे. उनकी दिशा में गोली चलाई गई…मैं गुरु नानक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने ‘सेवक’ को बचा लिया…यह एक बहुत बड़ी घटना है, पंजाब को किस युग में धकेला जा रहा है?’