सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिल रही धमकियों का सच पुलिस ने उजागर कर देने का दावा किया है. इस धमकी प्रकरण में गिरफ्तार एक आरोपित ने जो खुलासा किया गया है, वह चौंकाने वाला है.तीन दिन पूर्व वीडियो के जरिए सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने वाला उनका ही समर्थक निकला.उसने पूरा राज उगल दिया है. वह सांसद की पुरानी पार्टी का नेता है राम बाबू यादव. . उसने पुलिस को बताया कि सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए समर्थकों द्वारा ही यह खेल खेला जा रहा था.
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार पप्पू यादव के ही समर्थकों ने जेड प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए यह खेल रचा था. गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि सांसद के करीबी ने उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए कहा था.इस काम के लिए उन्हें दो लाख रुपये का लालच दिया गया था.पूछताछ के दौरान राम बाबू ने बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पुरानी पार्टी (जाप) का नेता भी है. सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था.सांसद के समर्थकों ने राम बाबू से संपर्क कर सांसद को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था. ऐसा करने के बदले उसे दो लाख रुपये का लालच भी दिया.
पूर्णिया एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में राम बाबू ने बताया कि महीनेभर पहले सांसद के करीबी समर्थक ने कॉल कर धमकी भरा वीडियो बनाने को कहा था और बताया था कि सांसद को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दिलानी है। ऐसा करना जरूरी है। इसके बदले उसे दो लाख रुपये मिलने थे। पार्टी में बड़ा पद देने का प्रलोभन भी दिया गया था. एडवांस के रूप में उसे दो हजार रुपये भी दिए गए थे. उससे दो वीडियो बनवाए गए थे. एक वीडियो इशारा मिलते ही सांसद के नंबर पर भेजा गया था.
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पुलिस के खुलासे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” अब तक 26 बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. मलेशिया, पाकिस्तान, नेपाल से धमकी मिली है, उस पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है, तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे. पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है, झूठ फैलाकर आरोपियों को शह दे रही है.