पटना में घर में घुसकर हत्या, लाइव वीडियो वायरल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.राजधानी पटना भी सुरक्षित नहीं है.अपराधी जिस तरह से घर में घुसकर शूट आउट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, पत्न्वासी दहशत में हैं.पटना में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है, जिसने तहलका मचा दिया है.ये विडियो प्रॉपर्टी डीलर पारस राय का है जिसकी हत्या गुरुवार को कर दी गई थी. अब उसका पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.विडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कैसे अपराधी घर में घुसकर गोली से प्रोपर्ट डीलर को छलनी कर रहे हैं.

 विडियो के अनुसार आपराधी  घर में घुसकर खुलेआम पारस राय को ताबड़तोड़ गोली मरकर निकल जा रहे हैं.उसके बाद घर के लोग पहुंचे. पारस राय को  तत्काल उसे अस्पताल ले गये. पारस  अपने घर पर थे.इस दौरान घर के अंदर घुसकर अपराधियों ने किस तरीके से गोली मारी उसका लाइव वीडियो हिला देनेवाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधी की पहचान करने में लगी है. इस cctv फुटेज के आने से यह बात साफ हो गई है कि किस तरीके से पटना में अपराधिओं के हौसले बुलंद है .

TAGGED:
Share This Article