पूर्णिया में 6 बाइक सवारों की मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया में दो भीषण सड़क हादसे में 6 बाइक सवारों की जान चली गई है. पहली घटना टीकापट्टी क्षेत्र स्थित टीकापट्टी-बघवा पथ पर लंका टोला के समीप हुई. यहां एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई. बाइक पर तीन युवक सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई.बाइक के भी परखच्चे उड़ गए. तीनों युवक टीकापट्टी गांव के ही रहने वाले थे. इनकी पहचान नीरज मंडल के 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, रामानंद यादव के 19 वर्षीय पुत्र जिम्मी आनंद एवं मनोज चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई.

डगरूआ थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर बंजारा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई. तीनों युवक महथौर पंचायत के चमुआ गांव के रहने वाले थे.इनकी पहचान मो. साबिर, अरुण राम और अशोक राम के रूप में हुई. तीनों युवक गुलाबबाग मंडी से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे.इसी दौरान बंजारा पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना के शिकार हो गए. सड़क पर तीनों युवकों के शरीर  को देख लोगों ने  पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसका पता नहीं चल पाया है.

TAGGED:
Share This Article