City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में बड़ा रेल हादसा, दो की मौत, एक गंभीर

बिहार के खगड़िया जिले में एक बेहद दर्दनाक रेल हादसा हुआ है।

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार के खगड़िया जिले में एक बेहद दर्दनाक रेल हादसा हुआ है। कटिहार-बरौनी रेलखंड के गौछारी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर रहे दो मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ठेकेदार के निजी मजदूर ट्रैक के मरम्मत कार्य में लगे थे। अचानक लोहित एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक मजदूरों की पहचान झंझरा निवासी अर्जुन शर्मा और मुकेश चौरसिया के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल मजदूर का नाम सूडो शर्मा है, जो उसी गांव का रहने वाला है।

रेलवे इंस्पेक्टर ने कहा कि इस हादसे के पीछे बड़ी वजह यह हो सकती है कि ठेकेदार ने मरम्मत कार्य शुरू करने से पहले ब्लॉक (काम रोकने का आदेश) नहीं लिया था। इसकी वजह से यह दुर्घटना  हुई। एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि मजदूर जिस जगह काम कर रहे थे, वहां पर एक्सप्रेस ट्रेन की पटरी बदलनी थी, जिसे शायद मजदूर समझ नहीं पाए और हादसे का शिकार हो गए।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.