सिटी पोस्ट लाइव : आज चाचा नीतीश कुमार और भतीजे तेजस्वी यादव के बीच सदन के अंदर ईशारे ईशारे में ही बात शुरू हो गई.चाचा भतीजे के ईशारे -ईशारे में हुई बातचीत पर पुरे सदन की नजर टिक गई.दरअसल, शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में चाचा नीतीश कुमार और भतीजा तेजस्वी यादव के बीच आमना-सामना भी हुआ और इशारों में संवाद भी हुआ. इशारों-इशारों में बंडी को लेकर इशारा भी किया तो सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव एक दूसरे को देखकर मुस्कुराए. हालांकि, सियासत को समझने वाले इसमें कुछ और ही राजनीति ढूंढने लगे क्योंकि नीतीश कुमार के बगल में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी सीएम नीतीश के बगल में ही मौजूद थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी करीब-करीब उसी समय विधानसभा पहुंचे. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होती इससे पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच इशारों में संवाद हुआ. मुख्यमंत्री ने इशारों में तेजस्वी से पूछा इतनी तनाव में क्यों हो? तेजस्वी ने खिलखिलाकर कहा सब ठीक है. तेजस्वी के इशारों के माध्यम से दिए गए जवाब को जानकर मुख्यमंत्री भी मुस्कुरा दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री के बगल में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिंह भी सीएम नीतीश कुमार के अगल-बगल ही बैठे थे और ऐसा लगा कि उन्हें इस संवाद की भनक तक नहीं लगी.
बिहार विधानसभा पर पहले हाफ में प्रश्न उत्तर काल चल रहा था इसी दौरान विपक्ष की तरफ से जल संसाधन विभाग से जुड़ा हुआ एक सवाल किया गया. उसके बाद इसके जवाब के लिए मंत्री खड़े हुए उससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खड़े हो गए और कुछ सवाल किया. लेकिन इससे ठीक पहले बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष यादव को इशारा कर सवाल किया और तेजस्वी यादव नहीं भी इशारों में ही उनके सवालों का जवाब भी दे दिया.कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से तबीयत ठीक होने से जुड़ा सवाल पूछा इसके बाद फिर भी तेजस्वी ने इशारों में कह दिया कि सब कुछ ठीक है, आप अपना ध्यान रखिए. यह सब बातें इसलिए हुईं क्योंकि तेजस्वी यादव आज बंडी पहने सदन पहुंचे थे. अमूनन तेजस्वी बिना बंडी पहनकर सदन आते हैं, ऐसे में चाचा-भतीजा के बीच इशारों-इशारों में बातचीत हुई और यह चर्चा में आ गई.