सिटी पोस्ट लाइव : कल गुरुवार को हेमंत दुबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होगा. इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. समारोह में कई दलों के प्रमुख और राज्यों के मुख्यमंत्री भी सम्मिलित होंगे. खासकर भाजपा विरोधी दलों के प्रमुख नेताओं का इस दौरान जमावड़ा होगा.हेमंत प्रधानमंत्री मोदी को भी न्यौता दे चुके हैं.झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों के बीच आपाधापी मची हुई है. कई विधायक नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. कुछ लोग कोलकाता के रास्ते तो कुछ रांची से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली रवाना हुए हैं. पिछली सरकार में वित्त मंत्री डा. रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे कहीं जाने की जरूरत नहीं है.
दावेदारों की लंबी सूची देखकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस विधायक दल के नेता को मंत्री नहीं बनाया जाएगा और ऐसे में उरांव इस पद के सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल है.नई दिल्ली पहुंचने वाले प्रमुख नेताओं में मंत्री रह चुकीं दीपिका पांडेय सिंह और डॉ. इरफान अंसारी का नाम प्रमुख है. इनके अलावा ममता देवी, कुमार जयमंगल सिंह, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, नमन विक्सल कोंगाड़ी आदि कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी नई दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि वह अपनी पुत्री विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के लिए नई दिल्ली में लाबिंग कर रहे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और अन्य सीनियर नेताओं से विधायकों को लेकर मिल रहे हैं.पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. उनके बारे में कहा जा रहा है कि राज्य में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ ही उनका दावा मजबूत बन रहा है.संताल परगना में सहयोगी दलों के बेहतर प्रदर्शन के पीछे भी आलमगीर का नाम आ रहा है. इस आधार पर निशत आलम की दावेदारी को कांग्रेसी मजबूत बता रहे हैं.
झारखंड में सरकार गठन की तैयारियों के बीच हेमंत सोरेन शपथग्रहण समारोह के मौके पर रांची में महागठबंधन के बड़े नेताओं का जुटान होनेवाला है. मंगलवार को नई दिल्ली में पत्नी कल्पना सोरेन के साथ हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की.उन्होंने प्रधानमंत्री को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा – दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ सोमवार की रात दिल्ली रवाना हुए थे. उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की और सभी को सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
Comments are closed.