सावधान! मैट्रिमोनियल साईट के जरिये फांसी जा रही हैं बेटियां.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मैट्रिमोनियल साईट के जरिये लड़कियों को फांसने का खतरनाक खेल बिहार में चल रहा है.शादी का विज्ञापन देकर लड़कियों को फांसने का एक और मामला पटना में सामने आया है . राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र शादी का झांसा देकर एक युवती से रेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने शादी के लिए जीवनसाथी डॉट कम पर अपना बायोडाटा पोस्ट किया था. इस बायोडाटा को देखकर आरोपी ने युवती से संपर्क किया. आरोपी शिव किशोर कुमार और युवती दोनों की इसके बाद जान पहचान हुई. इसके बाद युवती  को बहाना बनाकर आरोपी युवक अपने दोस्त के कमरे पर ले गया जहां उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दे  दिया.

 

लड़की का आरोप है कि लडके ने उसकी  तस्वीर भी अपने मोबाइल में कैद कर ली. आपत्तिजनक तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने जबरन कई बार फिजिकल रिलेशन बनाया. पीड़ित के लिखित आवेदन पर कदम कुआं थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पटना पुलिस की माने तो फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवती अपने परिवार के साथ पटना के ही कदम कुआंथाना क्षेत्र के लोहानीपूर इलाके में रहती है और एक कार्यालय में कार्यरत है.जब शादी का दबाव बनाया  गया तब आरोपी युवक ने कदमकुआं में ही एक होटल में दोनों परिवारों की मौजूदगी में रिंग शिरोमनी समारोह का आयोजन किया.लेकिन, रिंग सेरेमनी समारोह के कुछ दिन के बाद शादी से इनकार कर दिया.

 

फिलहाल पूरे मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. कदमकुआं थाना क्षेत्र में ही पिछले महीने पश्चिम बंगाल की एक लड़की के साथ उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड के दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Share This Article