इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु बांग्लादेश में गिरफ़्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

ढाका। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन घटनाओं के विरोध में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने आज बांग्लादेश में रैली निकालकर अपना विरोध जताया, तो उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।

बता दें कि शेख हसीना की सरकार के बांग्लादेश में गिरने और हसीना को देश छोड़कर भागने के लिए मज़बूर किए जाने के बाद से बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। मंदिरों में हमले किए जा रहे हैं। तोड़-फ़ोड़ किया जा रहा है।

इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को बांग्लादेश के ढाका एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया। इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास प्रभु लगातार बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार, मंदिरों पर हो रहे हमले, और हिंसा की गतिविधियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते रहे हैं। शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति है और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।

Share This Article