सिटी पोस्ट लाइव
पटना: बीजेपी ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को साथ आने का ऑफ़र दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव एनडीए में आ जाएं, वे सेफ़ हो जाएंगे। दिलीप जायसवाल के इस बयान के बाद अब देखना है कि राजद क्या पलटवार करती है।
दिलीप जायसवाल से विधानसभा के बाहर पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी ने कहा है कि बीजेपी कहती हैं कि एक रहोगे, तो सेफ़ रहोगे, तो हमलोग बंटे हुए कहा हैं। एक ही तो हैं। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर एक हैं, तो तेजस्वी यादव एनडीए में आ जाए। वे भी सेफ़ हो जाएंगे।
बिहार उपचुनाव में एनडीए को चारों की चारों सीटों पर जीत मिलने से बीजेपी और जदयू के नेता उत्साहित हैं, उधर एनडीए की इस जीत से राजद नेताओं का मनोबल कमज़ोर हुआ है। हालांकि, राजद नेता लगातार यह कहकर इसे टालने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलोग हार की समीक्षा करेंगे और इसका राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उधर, आज बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही माले के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। माले के विधायकों ने वक्फ़ बोर्ड विधेयक को लेकर नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया।