राज्यपाल से मिलेंगे हेमंत सोरेन, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद आज शाम चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। वे राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में उन्होंने विधायक दल की बैठक में विधायकों से बात की। विधायक दल की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, आरजेडी, और माले के विधायक शामिल हुए। विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने महागठबंधन के सभी विधायक 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए और मीटिंग में हिस्सा लिया।

विधानसभा चुनाव में इस बार महागठबंधन ने शानदार जीत हासिल की। गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली है। झामुमो को 34 सीटें मिली हैं। कांग्रेसको 16, आरजेडी को चार सीटें, माले को दो सीटें मिली हैं। बैठक में हेमंत सरकार को समर्थन देने के पत्र पर सभी विधायक हस्ताक्षर करेंगे और फिर विधायकों के समर्थन का यह पत्र लेकर हेमंत सोरेन राज्यपाल के पास पहुँचकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

प्रचंड जीत से हेमंत सोरेन काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं। कल जीत के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि आइए साथ चलकर हम सोना झारखंड के निर्माण का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करेगी। उन्होंने इसे लेकर जनता से सुझाव भी मांगा है। हेमंत ने कहा कि लोगों की समस्याओं को खत्म करने की उनकी सरकार पूरी कोशिश करेगी। हेमंत ने कहा कि हम एक नई ऊर्जा और नई ताकत के साथ झारखंड को सोना झारखंड और हीरा झारखंड बनाने की कोशिश करेंगे।

Share This Article