यूपी उपचुनाव: एनडीए को भारी जीत, मोदी-योगी गदगद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

लखनऊ। यूपी में हुए उपचुनावों में एनडीए को भारी जीत मिली है। एनडीए को सात सीटों पर जीत हासिल हुई है। इससे यूपी में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इसमें से सात सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की जीत हुई है। सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई है। नतीजों के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गदगद दिख रहे हैं। उन्होंने नतीजे आते ही अपना नारा एक हैं इसलिए सेफ़ हैं, दुहराया।

यूपी की कटेहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के धर्मराज निषाद ने जीत हासिल की है। यहां से उन्होंने सपा की शोभावती वर्मा को हरा दिया है। सपा ने कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट पर जीत दर्ज की है। बाकी की सातों सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है। करहल से सपा के तेज प्रताप यादव विजयी हुए हैं।

खैर से बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद से बीजेपी के संजीव शर्मा, मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल के मिथलेश पाल, मझवां से बीजेपी की सुचिस्मिता, और फुलपुर से  दिलीप पटेल ने जीत हासिल की है। कुंदरकी और कटेहरी सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली है। कुंदरकी में बीजेपी के रामवीर सिंह को जीत मिली है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बीजेपी की यह जीत बताती है कि जनता ने बांटने वाली राजनीति को खारिज कर राष्ट्रवाद पर मुहर लगा दी है।

 

Share This Article