नाले में मिली मशहूर बिल्डर की लाश, हत्या की आशंका

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: पटना के मशहूर बिल्डर की लाश एक नाले से मिलने के बाद सनसनी मच गई है। बिल्डर का नाम मोहम्मद शब्बीर है। शब्बीर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पटना के फुलवारीशरीफ़ थाने के मौर्य बिहार कॉलोनी के एक नाले से लाश बरामद हुई है। शब्बीर नौहसा के रहने वाले हैं।

 

परिजनों का कहना है कि यह नाला इतना बड़ा नहीं है कि इसमें डूबने से किसी की मौत हो सकती है। परिजनों ने आशंका जताई है कि शब्बीर की हत्या कर लाश नाले में फेंक दी गई है। शब्बीर के परिजनों ने शब्बीर के एक मित्र जो कारोबार में उनके पार्टनर भी थे, पर हत्या का आरोप लगाया है।

 

पुलिस और एफ़एसएल की टीम घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच में जुट गई है। नाले के आस-पास की जगहों में मौजूद सीसीटीवी के फ़ुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जाँच के  बाद ही यह पता चल पाएगा कि बिल्डर की मौत की वजह क्या थी। उनकी हत्या की गई है या यह महज़ एक दुर्घटना थी।

Share This Article