City Post Live
NEWS 24x7

झारखण्ड में किसकी बन रही है सरकार ,हेमंत की होगी वापसी!

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड विधान सभा का चुनाव संपन्न हो गया है.अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं.MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में बीजेपी गठबंधन को 42-27 सीटें मिलती दिख रही हैं.  कांग्रेस गठबंधन को 25-30 सीटें और अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाती दिख रही हैं.लेकिन AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल में आईएनडीआईए को 53 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है.

 

 झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर कुल 1211 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद है. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटों पर जीत हासिल की थी.बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी थी. बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा किया था.कांग्रेस 16 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर रही. लालू यादव की पार्टी राजद को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा.इनके अलावा, झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक 3, ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन 2, भाकपा लेनिनवादी 1, एनसीपी 1 सीट पर सिमट गई। चुनाव में दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी.

 

इसबार जो एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं दो तरह के हैं.एक एग्जिट पोल के अनुसार NDA की तो दुसरे एग्जिट पोल के अनुसार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.सिटी पोस्ट लाइव के अनुसार इसबार सबसे बड़ी पार्टी JMM ही रहेगा लेकिन 35 से महागठबंधन की सीटें आने पर NDA सरकार बना लेगा.”मैया सम्मान योजना “ की वजह से हेमंत सरकार को दुबारा मौका मिलनेवाला है.इस योजना की वजह से ही हेमंत सरकार की झारखण्ड में वापसी हो सकती है.इसबार भी JMM 25 से ज्यादा सीटें जीत सकती है.कांग्रेस पार्टी को 12 सीटें मिलने का अनुमान है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.