City Post Live
NEWS 24x7

खतरे में पड़ी 36 प्रधानाध्यापकों नौकरी, शिक्षा विभाग ने माँगा स्पष्टीकरण.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर प्रश्न पत्र व अन्य सामग्री का उठाव नहीं किये जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने परीक्षा कार्यों में लापरवाही के मामले में 36 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. इन शिक्षकों को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब सौंपने का आदेश दिया है. डीपीओ के निर्देश के अनुसार   इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रधानाध्यापक की होगी, एवं आपके विरूद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित किया जाएगा.सूत्रों के अनुसार विभागीय निर्देशों के पालन नहीं करनेवाले प्राचार्यों के खिलाफ बड़ी कारवाई की तैयारी है.उनके स्पष्टीकरण का इंतज़ार किया जा रहा है.

 

प्रभात तारा बालिका उवि,नवराष्ट्र उवि. पताही,हाई स्कूल गंगेया,हाई स्कूल जनार,हाई स्कूल पिरौछा,हाई स्कूल मुरौल,आवासीय विद्यालय पोखरैरा,हाई स्कूल गोरीगामा,हाई स्कूल मणिकपुर,हाई स्कूल कमतौल,हाई स्कूल करजा,हाई स्कूल गोकुला,प्रोजेक्ट बालिका उवि. कुढ़नी,उमवि. शिवराहा मझौलियां,उमवि. जामिन मठिया,उमवि. शाहपुरपट्टी,उमवि. बंदरा,उमवि. द्रोणपुर झपहां,उमवि. सिमर,उमवि. वासुदेव,उमवि. विशनपुर बसैठा,उमवि. पचदही,मवि. बरहद,मवि. भिलाइपुर,मवि. छपरा,उमवि. भेलाइपुर,मवि. रगवा छपरा,उमवि. प्रतिराजपुर,मवि. रसुलपुर,हाई स्कूल अहियापुर साहेबगंज,मवि. जगदीशपुर,उमवि. बखड़ा,उमवि. रुपौली,उमवि. मझौलियां मीनापुर,हाई स्कूल आदिगोपालपुर,यूपीजी मावि.मैदापुर,उमवि. सुमेरा,प्लस टू स्कूल आवासीय बालिका विद्यालय बोचहां के प्राचार्यों से जबाब तलब किया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.