नालंदा के चाइना मार्केट में 10 मोबाइल की दुकानें जलकर खाक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालंदा के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार में भीषण आग लग गई है.इस आगजनी में  10 मोबाइल दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं. आगलगी की घटना में 50 से 60 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलने पर 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं. आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी फिर तेजी से फैल गई.सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं पर गई जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

 

आशंका जाहिर की जा रही है कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी. उसके बाद यही चिंगारी धीरे-धीरे पूरे चाइना बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. इस मार्केट में 50 से अधिक मोबाइल रिपेयरिंग और एसोसिरिज की दुकानें है. दुकानदार रोजाना की तरह सभी अपनी दुकानों को बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे.जानकारी मिलने पर जब तक वे घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले चुका था.सूचना मिलते ही दमकल की अब तक 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है.

 

आगलगी की घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरा तफरी माहौल है. जिनकी दुकान बच गई हैं वो  दुकान को दुकानदार खाली करने में जुट गए हैं.फिलहाल आगलगी में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई है जा रही है कि आगलगी में 50 से 60 लाख का नुकसान हो गया है. इस बाजार में महंगे महंगे मोबाइल पार्ट्स एवं मोबाइल की दुकान थी.गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग को अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया अन्यथा इसी बाजार के ऊपर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बजाज फाइनेंस कंपनी की शाखा है  .

Share This Article